उत्तर प्रदेशराज्य

नोएडा: दूल्हे के उतरते ही धू-धू कर जलने लगी बग्गी, एक चिंगारी से भड़की आग… बाल-बाल बचे बाराती

नोएडा। बढ़ते प्रदूषण के बावजूद शहर में हर्ष आतिशबाजी पर रोक नहीं हैं। इसका दुष्प्रभाव बीत दिनों नोएडा के सेक्टर-34 स्थित सामुदायिक केंद्र में बरात चढ़ने के दौरान देखा गया। आतिशबाजी से दूल्हा सवार बग्घी में आग लग गई।

बग्घी पर सवार दूल्हा और बच्चों ने वहां से उतरकर खुद को सुरक्षित किया। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने डीएम को पत्र लिख हर्ष आतिशबाजी पर रोक लगाने की मांग की है।

दूल्हा और बच्चे थे बग्घी पर

सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट (Aravali Apartment) के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक बरात चढ़त में जमकर हर्ष आतिशबाजी हुई। इससे दूल्हे की बग्घी के ऊपरी हिस्से की छतरी में आग लग गई। घटना के वक्त दूल्हा और कुछ बच्चे बग्घी पर ही थे।

आतिशबाजी न करने का लिया जाता है हलफनामा

आनन-फानन सभी लोग बग्घी से नीचे उतरे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बग्घी की छतरी में लगी आग को समय पर बुझा दिया गया। धर्मेंद्र ने बताया कि सामुदायिक केंद्र में बुकिंग के वक्त आतिशबाजी नहीं करने के लिए एक हलफनामा लिया जाता है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।

शादियों में खूब हो रही आतिशबाजी

हर्ष आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अब डीएम को पत्र लिखा गया है। वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान हो रही आतिशबाजी भी शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर की एक वजह बन रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button