VIKASNAGAR ROAD ACCIDENT – आदित्य की कलम https://adityakikalam.com Sun, 15 Dec 2024 10:22:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://adityakikalam.com/wp-content/uploads/2025/04/cropped-Capture-32x32.jpg VIKASNAGAR ROAD ACCIDENT – आदित्य की कलम https://adityakikalam.com 32 32 कालसी- चकराता मार्ग पर हादसा…खाई में गिरी कार, एलआईसी कर्मी की मौत, पत्नी घायल https://adityakikalam.com/2024/12/15/accident-on-kalsi-chakrata-road-car-falls-into-ditch/ https://adityakikalam.com/2024/12/15/accident-on-kalsi-chakrata-road-car-falls-into-ditch/#respond Sun, 15 Dec 2024 10:22:06 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2082 विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में दोनों दंपति सवार थे.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रही अल्टो कार ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पर कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ तत्काल मौके पर पहुंची और खाई में उतर कर शव को रेस्क्यू किया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि कार में दो ही लोग सवार थे.

हादसे में महिला कुछ ही दूरी पर छिटककर घायल हो गई और खाई से किसी तरह सड़क पर पहुंची. घायल महिला को स्थानीय लोगों, पुलिस, एसडीआरएफ ने तत्काल विकासनगर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसडीआरएफ अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने कहा कि कार दुर्घटना की सूचना कालसी थाना व कंट्रोल रूम से करीब सुबह आठ बजे प्राप्त हुई. सूचना पर टीम मय उपकरणों के मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान माया राम सिंह पंवार ( उम्र 55 साल), निवासी ग्राम कनबुआ कालसी और घायल महिला सुशीला देवी पत्नी माया राम सिंह पंवार (दंपति), निवासी कनबुआ के रूप में हुई है.

]]>
https://adityakikalam.com/2024/12/15/accident-on-kalsi-chakrata-road-car-falls-into-ditch/feed/ 0