चेहरे पर वार, बाहर निकली आंखें और खून से लथपथ महिला… कन्नौज में हैवानियत की हदें पार!

कन्नौज। शहर के कांशीराम कालोनी में मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब कालोनी में बने आवास के कमरे में अस्त व्यस्त हालत में महिला लहूलुहान पड़ी मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांशीराम कालोनी के ब्लाक तीन में मंगलवार दोपहर एक आवास के कमरे में लहूलुहान हालत में महिला को लोगों ने पड़ा देखा। महिला के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे और उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। यह नजारा देख कालोली के निवासियों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने महिला को हायर सेंटर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि महिला के पति की करीब छह साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से वह नरेश नाम के व्यक्ति के साथ कालोनी में ही रह रही थी। घटना के बाद से नरेश भी लापता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
वहीं घटना को लेकर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि महिला विधवा है और वह एक अधेड़ के साथ यहां रह रही थी। मंगलवार की दोपहर वह कमरे में लहुलुहान हालत में मिली है। उसके सिर पर गंभीर चोट है साथ ही चेहरे पर भी खून लगा हुआ था। उसकी दिल्ली में रह रही बेटी से संपर्क किया गया है। उसके आने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शराब की बोतल और चार गिलास मौके से मिले
जिस कमरे में महिला गंभीर हालत में मिली है, वहां शराब की बोतल, नमकीन के पाउच और चार गिलास पड़े मिले है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला से मारपीट करने से पहले वहां शराब पी गई थी। इसके अलावा करीब तीन से चार लोगों के होने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस नरेश का पता करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। इसके साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर अधेड़ व अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से संदेह के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है।