यूपी में क्राइम: बुलंदशहर में 2 रुपये की माचिस के लिए हत्या, बदायूं फायरिंग में एक की मौत, शाहजहांपुर पति ने पत्नी को मारी गोली

बुलंदशहर/बदायूं /शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर के कालिंदी कुंज में माचिस को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दूसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू की.
वहीं बदायूं के सहसवान इलाके में 2 लोगों की अस्पताल चलाने के झगड़े की रंजिश को लेकर विवाद में हुई फायरिंग के दौरान रास्ते में जा रहे दूधिया की गोली लगने से मौत हो गई.
जनपद बुलंदशहर में वारदात मंगलवार रात हुई. चमन विहार कॉलोनी में देवी मां का जागरण चल रहा था. जागरण से लौटते समय 3 दोस्त अनुज, शोभित और शिवम कालिंदी कुंज पहुंचे. इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी पहुंचे, जहां माचिस को लेकर कहासुनी हुई, बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस झगड़े में अनुज को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं शोभित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया. वारदात के बाद तीसरा युवक शिवम मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद सीओ खुर्जा सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तलाश में जुटी है.
एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में बात सामने आई है कि 3 युवक जागरण से लौट रहे थे, उसी दौरान माचिस को लेकर विवाद हुआ. एक युवक की मृत्यु हो गई और दूसरा घायल है. तीसरे युवक की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बदायूं में फायरिंग, एक की मौत: बदायूं मामले पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि वारदात बुधवार सुबह हुई. प्रमोद यादव के मकान में नर्सिंग होम चलता है. वहीं कुछ ही दूरी पर एक नर्सिंग होम अवधेश यादव का भी चलता है. आपस में इसी बात को लेकर रंजिश थी.
अवधेश और उनके परिजनों ने प्रमोद के ऊपर गोली चलाई, रास्ते में एक दूधिया जा रहा था. उसे गोली लग गई. तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
शाहजहांपुर पति ने पत्नी को मारी गोली : यूपी के शाहजहांपुर में पति ने पत्नी को गोली मार दी. घटना थाना कैंट नगर पंचायत कस्बे की है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे नन्हे ने बुद्धवार दिन में 11 बजे अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. गोली महिला के पेट और हाथ में लगी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम परिवार में पत्नी रीना बेहद मॉडर्न तरीके से रहती थी शक्की मिजाज पति नन्हे उस पर शक करता था. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि पति पत्नी में पारिवारिक विवाद था. इसके चलते पति ने बंदूक से फायर कर दिया इलाज जारी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.