देश

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के नाम, किस राज्य और जिले के थे, जानें

श्रीनगर: पुष्पमालाओं से लदे सफेद रंग के ये बक्से एक ऐसा दृश्य है, जो आने वाले कई सालों तक हर भारतीय को परेशान करेगा. इन बक्सों के अंदर 12 राज्यों के 26 लोगों के शव रखे हैं. ये लोग खूबसूरत कश्मीर की शांति और सुंदरता का आनंद लेना चाहते थे. आज जब वे ताबूतों में वापस भेजे जाने के लिए बेसुध पड़े हैं तो उनके परिवार गमगीन हैं और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.

मृतकों में एक भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल, एक नौसेना, आबकारी अधिकारी और कर्नाटक के एक कारोबारी शामिल हैं. ईटीवी भारत ने 26 पीड़ितों की सूची तैयार की है. इनमें महाराष्ट्र के छह पर्यटक, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के एक-एक और यहां तक ​​कि एक नेपाली नागरिक भी शामिल हैं.

मारे गए लोगों में पहलगाम का एक स्थानीय नागरिक भी शामिल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने एक-एक करके सभी पीड़ितों को उठाया और गोली मारी. मरने वालों में सभी पुरुष थे.

पहलगाम हमले के 26 पीड़ितों की सूची

  • हरियाणा के करनाल से विनय नरवाल (नौसेना अधिकारी)
  • केरल के कोच्चि से एन रामचंदरन
  • पश्चिम बंगाल के कोलकात से बिटैन अधिकारी
  • चंडीगढ़ से दिनेश अग्रवाल
  • जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से सैयद आदिल हुसैन शाह
  • उत्तराखंड से नीरज उधवानी
  • महाराष्ट्र के मुबंई से दिलीप देसले
  • महाराष्ट्र के ठाणे से संजय लक्ष्मण लेले
  • आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से जे एस चंद्र मौली
  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता से समीर गुहा
  • मध्य प्रदेश के इंदौर से सुशील नैथ्याल
  • महाराष्ट्र के ठाणे से अतुल श्रीकांत मोनी
  • कर्नाटक के बेंगलुरु से भारत भूषण
  • महाराष्ट्र के मुंबई से हेमंत जोशी सुहास
  • ओडिशा के बालेश्वर से प्रशांत सतपति
  • अरुणाचल प्रदेश के जीरे से टैगे हाल्विंग (भारतीय वायु सेना कॉर्पोरल)
  • कर्नाटक के बेंगलुरु से मधुसूदन सोमीसेट्टी राव
  • गुजरात के भावनगर से यतीश परमार
  • गुजरात के भाव नगर से ही सुमित परमार
  • कर्नाटक के शिवमोग्गा से मंजू नाथ राव
  • महाराष्ट्र, पुणे से संतोष जगदाले
  • पुणे के कस्तोबे गनोवोटे
  • गुजरात के सूरत से शैलेश भाई कलाथिया
  • उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुभम देवेदी
  • पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के झालदा से मनीष रंजन (आबकारी निरीक्षक)
  • नेपाल के रूपनदेही से सुदीप नोएपानी

पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन पर हमला
बता दें कि मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए. इस हमले ने कश्मीर में सामान्य स्थिति को झकझोर दिया, जिससे घाटी और शेष भारत गुस्से और दुख से भर गया.

पहलगाम पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शाम कश्मीर पहुंचे और आज पहलगाम पहुंचे. हेलिकॉप्टर से पहलगाम के लिए उड़ान भरने से पहले शाह ने टॉप सिक्योरिटी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रीनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि दी. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button