उत्तर प्रदेशराज्य

Yes… मैं बाहर आ गया! 9 महीने बाद जेल से निकलने की इतनी खुशी कि कैदी गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस

कन्नौज। मादक पदार्थ की तस्करी में नौ माह बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से अनाथ युवक रिहा हुआ। जेल गेट से बाहर निकलते ही युवक खुशी से डांस करने लगा। इस दौरान मौजूद लोगों ने डांस करते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नीचे देखें वीडियो-

यह है पूरा मामला

छिबरामऊ कांशीराम कॉलोनी निवासी शिवा नागर को नौ माह पूर्व पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बा निवासी अंशू गिहार को पुलिस ने चोरी के आरोप में एक साल पूर्व जेल भेजा था।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मोहम्मद सैफ ने दोनों बंदियों की पैरवी की। शिवा नागर पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगा था। अनाथ होने के कारण किसी ने अर्थदंड अदा नहीं किया। इससे वह जेल में कैद होने पर विवश था।

जेल से रिहाई के दौरान जैसे ही शिवा नागर गेट से बाहर निकला, तो उसने झोला जमीन में रख दिया है और खुशी से डांस करने लगा। करीब दो मिनट तक वह डांस करता रहा। इस दौरान मौजूद लोगों ने उसके डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जमानती न होने पर तीन माह से वह जेल में था अंशू

इसी तरह, अंशू गिहार की जमानत मंजूर हो गई थी, लेकिन जमानती न होने पर तीन माह से वह जेल में था। मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव लवली जायसवाल ने एक संस्था से शिवा गिहार की रिहाई के लिए एक हजार का अर्थदंड जमा कराया और अंशू गिहार की बगैर जमानती के संविधान दिवस पर मंगलवार को रिहाई कराई।

पूर्णकालिक सचिव लवली जायसवाल ने बताया कि दोनों बंदियों रिहाई कराई। जेल गेट के बाहर दोनों बंदियों ने आगे से अपराध न करने का संकल्प लिया। इस दौरान भावुक होकर शिवा नागर डांस करने लगा।

वहीं, शिवा नागर ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो गया। गलत संगत में पड़कर वह अपराधी बन गया था, लेकिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से उसकी रिहाई हुई। इससे वह अब आगे से कोई अपराध नहीं करेगा।

जेल का किया निरीक्षण

राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने जिला जेल का निरीक्षण किया। महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदियों से पूछताछ की। महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के संबध में पूछताछ की। उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई गई। निरीक्षण के दौरान महिला अहाते की सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button