देश

2019 में ATS ने पकड़े थे दो बेहद खतरनाक आतंकी, कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाई दोनों को सजा

लखनऊ: फरवरी 2019 में सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किए गए जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक को एनआईए कोर्ट ने मंगलवार को सात वर्ष की सजा सुनाई है. जम्मू कश्मीर के रहने वाले दोनों आतंकी पश्चिमी यूपी में रह कर जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती करते थे.

आईजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 22 फरवरी 2019 को सहारनपुर के देवबंद से दो आतंकी कुलगाम निवासी शाहनवाज अहमद तेली और पुलवामा निवासी आकिब मालिक को गिरफ्तार किया था. ये दोनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के लिए काम करते थे. दोनों देवबंद के एक मदरसे में बिना एडमिशन के ही पढ़ाई कर रहे थे. यहीं पर पश्चिमी यूपी के नौजवानों को बहका कर उन्हें जैश में एंट्री करवाते थे. आईजी के मुताबिक, शाहनवाज बम बनाने का एक्सपर्ट था.

जैश चीफ मसूद के डायरेक्ट संपर्क में था शाहनवाजः जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज जैश प्रमुख अजहर मसूद के डायरेक्ट संपर्क में था. मसूद ने शाहनवाज अहमद तेली को पश्चिमी यूपी में जैश के संगठन को फैलाने की जिम्मेदारी दी थी. इसके तहत शाहनवाज यूपी और बिहार के नवयुवकों को जैश से जोड़ रहा था. शाहनवाज युवाओं को मसूद की तकरीरों के वीडियो दिखाया करता था. गिरफ्तारी के समय एटीएस को अहमद के मोबाइल से कई भड़काऊ वीडियो मिले थे. आईजी ने बताया मंगलवार को एनआईए एटीएस कोर्ट ने दोनों को सात वर्ष की कठोर सजा और 30 हजार रुपए अर्थदंड दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button