World

PM मोदी को मिला डोमिनिका और गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, भारत ने महामारी के दौरान की थी इन राष्ट्रों की मदद

जॉर्जटाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र की मदद के लिए उन्हें डोमिनिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को भारत और डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने में उनके समर्पण के लिए भी ये शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है.

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना में मौजूद प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने उन्हें ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया.

पीएम मोदी ने सम्मान को 140 करोड़ लोगों को समर्पित किया

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.’ उन्होंने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘यह सम्मान भारत के मेरे बहनों और भाइयों को समर्पित है. यह हमारे देशों के बीच अटूट बंधन का भी संकेत है.’

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह पुरस्कार पीएम की राजनेता और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए योगदान और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता की मान्यता है.’

पीएम मोदी ने सम्मान के लिए दिया धन्यवाद

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट की एक एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट, आपके दयालु शब्दों ने मुझे छू लिया है. गहरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘आपने कोविड-19 के दौरान मिले समर्थन के बारे में बात की. यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया. हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे.’

डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने 70,000 एस्ट्राजेनेका टीकों के लिए कृतज्ञता जताई

प्रधानमंत्री स्केरिट ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘2021 में कोविट-19 महामारी के सबसे काले दिनों के दौरान, 70,000 एस्ट्राजेनेका टीकों का आपका उदार प्रावधान डोमिनिका के लिए जीवन रेखा बन गया.’ उन्होंने कहा कि यह सम्मान एक प्रतीक से कहीं अधिक है. यह नेतृत्व की आपकी स्थायी विरासत, मानवता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता तथा आपकी सीमाओं से परे हमारे देश सहित अन्य देशों पर आपके द्वारा छोड़ी गई अमिट छाप को नमन है.’

स्केरिट ने जोर देकर कहा कि यह दान से कहीं बढ़कर है. यह एक शक्तिशाली अनुस्मारक है कि सच्चा नेतृत्व कोई सीमा नहीं जानता. उन्होंने कहा, ‘एकजुटता का यह अनोखा कार्य वैश्विक साझेदारी और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के सार को प्रतिध्वनित करता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान उन साझा मूल्यों को भी दर्शाता है जो डोमिनिका और भारत को एकजुट करते हैं. लोकतंत्र के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता, प्रतिकूल परिस्थितियों में लचीलापन और एकता की शक्ति में विश्वास को दर्शाता है.

आज हम मानते हैं कि आपकी प्रेरणा हमें अलग करने वाले महासागरों से कहीं आगे तक फैली हुई है. डोमिनिका की तरह मानवता के उत्थान के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए दुनिया आपका ऋणी है.’ गुयाना और बारबाडोस भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने शीर्ष पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो जाएगी. डोमिनिका ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी को अपना शीर्ष पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button