उत्तर प्रदेशराज्य

देवरिया में छात्र नेता विशाल मर्डर केस के आरोपी का एनकाउंटर, पुरानी रंजिश में चाकू से गोदकर की थी हत्या

यूपी के देवरिया में बीकॉम स्टूडेंट विशाल सिंह हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है. बीते दिन करणी सेना की अगुवाई सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. साथ ही हत्यारोपियों के फुल एनकाउंटर की मांग की थी. इन सबके बीच देर रात पुलिस और विशाल सिंह के हत्यारोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुख्य अभियुक्त रजा खान के पैर में गोली लगी है. वहीं, उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.

आपको बता दें कि देवरिया में 16 नवंबर की रात बीकॉम स्टूडेंट विशाल सिंह की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. घर से कुछ दूरी पर उसकी लाश लहूलुहान हालत में मिली थी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त रजा खान पुत्र इद्रीश अली को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बघडा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है . रजा के बाएं पैर में गोली लगी है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है. जबकि, रजा का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

पकड़ा गया अभियुक्त रजा खान गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा का रहने वाला है. पूछताछ में उसने रंजिश में हत्या करने की बात कुबूल की है. फिलहाल, पुलिस ने उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. डिस्चार्ज होने पर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.

मालूम हो कई मृतक विशाल सिंह गोरखपुर के DVN पीजी कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था और वह अपने कॉलेज में काफी लोकप्रिय था. बीते 16 नवंबर की रात देवरिया के थाना एकौना ग्राम हौली बलिया के रहने वाले विशाल को किसी ने फोन कर बुलाया और घर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर उसकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए.

लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखा तो घर वालों को खबर दी. आनन-फानन में विशाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको डेड घोषित कर दिया. मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. पुलिस शिद्दत से आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच बीती रात वारदात के मुख्य अभियुक्त रजा खान और उसके एक साथी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

गौरतलब है कि विशाल सिंह हत्याकांड को लेकर 18 नवंबर को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह मृतक के परिजनों से मिलने देवरिया पहुंचे थे. उन्होंने आरोपियों का एनकाउंटर करने का पुलिस को अल्टीमेटम दिया था.

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि थाना एकौना क्षेत्र में 16 नवंबर को एक युवक की हत्या की गई थी. युवक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया. घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. उसके पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज हो रहा है. अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि पुराने विवाद को लेकर साथियों संग वारदात को अंजाम दिया गया.  फिलहाल, मौके पर स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button