55 दिनों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला वो सच, जिससे हिल गया था हिजबुल्लाह, अमेरिका भी था हक्का-बक्का

तेल अवीव: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उन्होंने सितंबर में लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह पर हुए पेजर हमले को मंजूरी दी थी. इस हमले में लगभग 40 लोग मारे गए थे और लगभग 3,000 लोग घायल हुए थे.
इजराइली प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने एएफपी को बताया, “नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी.” लेबनान पर इजराइली हमलों की दिशा तय करने वाले पेजर हमलों के बारे में नेतन्याहू का पहला सार्वजनिक कबूलनामा बेरूत द्वारा पेजर हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में तेल अवीव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के कुछ दिनों बाद आया है.
हमलों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया जिम्मेदार
गौरतलब है कि इस साल सितंबर में हिजबुल्लाह सदस्यों के इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर और वॉकी-टॉकी में रिमोट से किए गए विस्फोटों के लिए व्यापक रूप से इजराइल को दोषी ठहराया गया था, जिसने अब तक इसमें शामिल होने की पुष्टि या खंडन नहीं किया है.
लेबनान के श्रम मंत्री मुस्तफा बयराम और अन्य अधिकारियों ने एपी को बताया कि उन्होंने जिनेवा की यात्रा की और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन में इजराइल के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई. यह एक विशाल संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है जो सरकारों, व्यवसायों और श्रमिकों को एक साथ लाती है.
‘यह एक बहुत ही खतरनाक मिसाल होगी’
मंत्री ने कहा, “युद्ध और संघर्ष का यह तरीका उन लोगों के लिए रास्ता खोल सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से बच रहे हैं और युद्ध का यह तरीका अपना रहे हैं.” उन्होंने कहा, “अगर इसकी निंदा नहीं की जाती है तो यह एक बहुत ही खतरनाक मिसाल होगी. हम ऐसी स्थिति में हैं जहां सामान्य वस्तुएं – डेली लाइफ में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं – खतरनाक और जानलेवा बन जाती हैं.”